Skip to main content

नोखा के भारती भवन में बजरंग दल एवं विहिंप के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

RNE, NOKHA .

नोखा में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में विविध अनुसांगिक संगठनों के सहयोग से रामनवमी के शुभ अवसर पर नोखा नगर के विभिन्न मार्गों से विशाल हिंदू चेतना पदयात्रा का भव्य आयोजन 13 अप्रेल को सायं 4 बजे से नोखा के लाहोटी चौक वीर हनुमान मंदिर से हो होगा। इस आशय की जानकारी विहिप के जिला मंत्री सतीश झंवर ने दी। झंवर के अनुसार विहिप, बजरंग दल एवं अन्य अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आज सेवा भारती भवन में आयोजित की गई

जिसमें विशाल हिंदू चेतना पदयात्रा के आयोजन से जुड़े अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई। चर्चा की शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह ललित सैन ने यात्रा की आवश्यक तैयारियों के किये यात्रा संयोजक एवं सह संयोजक के नाम प्रस्तावित किये। चर्चा के उपरांत रामरतन पंचारिया को यात्रा संयोजक तथा रेवंत राम छींपा को सह संयोजक बनाया गया। पदयात्रा के लिए मार्ग निर्धारण समिति, प्रचार समिति, जनसम्पर्क समिति, स्वागत समिति, साज सज्जा समिति सहित अन्य समितियों का गठन किया गया।

ललित सैन, पंकज जोशी, नारायण राठी, गौतम सोनी, राम सारस्वत, आशीष डागा, तुलछीराम, महेन्द्र संचेती आदि को विभिन्न समितियों की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस अवसर पर विहिप के मुरली छींपा, अविनाश कांकरिया छैलूदान चारण आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। पदयात्रा के सफलता के लिए सांगठनिक स्तर पर गठित बस्ती रचना की बैठकों का 7 अप्रेल तक आयोजन कर बस्ती अनुसार तैयारियों को गति देने की जिम्मेदारी दी गयी।