Skip to main content

पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की गिरफ़्तारी के लिए ईडी मार रही छापे

RNE, BIKANER .

पुलिस को लगातार चकमा दे रहे मास्टरमाइंड सुरेश ढाका को भगौड़ा घोषित कर 1 लाख़ रुपए का ईनाम रखा गया है । ढाका की तमाम प्रॉपर्टी को गुरुवार को सीज कर दिया गया है। राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की गिरफ़्तारी के लिए कई संभावित स्थानों पर ईडी छापे मार रही है। जानकारी के अनुसार ईडी ने गुरुवार को सुरेश ढाका के वैशाली नगर स्थित फ्लैट, बगरू स्थित फैक्ट्री, हीरापुरा पावर हाउस स्थित मकान को सीज किया है। साथ ही संपत्ति पर भारत सरकार का बोर्ड लगा दिया है। दिल्ली कोर्ट से परमीशन के बाद ईडी ने ये कार्रवाई की है। ईडी से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश ढाका लंबे समय से फरार चल रहा है।

ये हैं पूरा मामला

2021 में हुई रीट और दिसंबर 2022 में हुई वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले देशभर में चर्चित रहे,पेपर लीक का एक मास्टर माइंड सुरेश ढाका फरार है। पुलिस महानिदेशक की ओर से ढाका पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। लेकिन उनका कोई अता पता नहीं है।

जबकि अन्य आरोपी भूपेंद्र सारण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल वह जेल में है। सरकार ने उनके जयपुर स्थित मकान पर पिछले दिनों बुलडोजर चला दिया था।