सावधान : बीकानेर पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर, गलत लिखा तो पकड़े जाओगे
RNE Bikaner.
बीकानेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना जामसर की इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने सख्त मेसेज दिया है कि पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखने के साथ ही किसी भी असामाजिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मामला यह है :
पुलिस को सूचना मिली कि फेसबुक पर “Aslam Khan Daudsar” नामक आईडी से लगातार भड़काऊ पोस्ट और वीडियो डाले जा रहे हैं, जो स्थानीय समुदाय में भय और अशांति का कारण बन रहे हैं। जांच के दौरान पाया कि आईडी असलम खान नामक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही थी। असलम खान, पुत्र हमीद खान, जाति मुसलमान, निवासी दाउदसर, थाना जामसर, जिला बीकानेर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की मोजुदगी की पुष्टि के लिए उसकी तलाश की और बार-बार दबिश दी।
आज, 27 अगस्त को, पुलिस ने असलम खान को गिरफ्तार कर लिया और उसे धारा 170 बीएनएसएस (भड़काऊ सामग्री फैलाने) के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय एसडीएम कोर्ट बीकानेर में पेश किया गया है।
पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर :
बीकानेर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी रखने के साथ-साथ भड़काऊ गतिविधियों और सामाजिक शांति को भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि वे ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अशांति को तुरंत रोका जा सके।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध या भड़काऊ सामग्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि समाज में शांति और सौहार्द बना रहे, पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है।