
कनिष्ठ रसायनज्ञ के ऑनलाइन आवेदन 9 अप्रैल से शुरू होंगे, 8 मई तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत निरीक्षक के 9 और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ के 13 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार कनिष्ठ रसानयज्ञ के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अप्रैल से 8 मई की रात्रि 12 बजे तक किये जा सकेंगे।
सहायक विद्युत निरीक्षक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से 14 मई रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य विस्तृत सूचनाएं वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।