
कल से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का समय बदल जायेगा, अवकाश के दिन दो घन्टे खुलेंगे चिकित्सा केंद्र
RNE Bikaner.
पीबीएम अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों का समय 1 अप्रैल से बदल जायेगा। स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार व सार्वजनिक अवकाश के दिन दो घन्टे के लिए आउटडोर रहेगा।एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर से सम्बद्ध पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल और गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल के आउटडोर का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। मरीज की जांचों का समय 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा।
पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा के अनुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आउटडोर खुलने का समय 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक रहेगा। अवकाश के दिन आउटडोर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दो घन्टे के लिए खुला रहेगा। गंगाशहर सेटेलाइट व जिला अस्पताल का आउटडोर समय भी दोपहर दो बजे तक रहेगा। सीएमएचओ के अनुसार यही समय सभी डिस्पेंसरीज, सामुदायिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी रहेगा।