Skip to main content

कल से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का समय बदल जायेगा, अवकाश के दिन दो घन्टे खुलेंगे चिकित्सा केंद्र

RNE Bikaner.

पीबीएम अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों का समय 1 अप्रैल से बदल जायेगा। स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार व सार्वजनिक अवकाश के दिन दो घन्टे के लिए आउटडोर रहेगा।एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर से सम्बद्ध पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल और गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल के आउटडोर का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। मरीज की जांचों का समय 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा।पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा के अनुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आउटडोर खुलने का समय 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक रहेगा। अवकाश के दिन आउटडोर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दो घन्टे के लिए खुला रहेगा। गंगाशहर सेटेलाइट व जिला अस्पताल का आउटडोर समय भी दोपहर दो बजे तक रहेगा। सीएमएचओ के अनुसार यही समय सभी डिस्पेंसरीज, सामुदायिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी रहेगा।