
OPERATION SINDOOR : पुलिस नजर रख रही है सोशल मीडिया की हर पोस्ट पर, गंगानगर से आरोपी गिरफ्तार
RNE, NETWORK .
सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित टिप्पणी और अलगाववादी पोस्ट डालने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस भ्रम व अफवाह फैलने से रोकने के लिए इन दिनों सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखे हुए है।
श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कमलजीत सिंह गांव 16 जीबी का रहने वाला है और उसकी उम्र 57 साल है। उसके पास से मोबाइल जब्त किया गया है।
इस सबन्ध में सोशल मीडिया पर धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली और अलगाववादी पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के अनुसार जिला पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।