
Operation SINDOOR : बीकानेर, जम्मू, श्रीनगर, जोधपुर, चंडीगढ़ सहित 11 जगह एयरपोर्ट ऑपरेशन बंद, स्कूलों में छुट्टी
RNE Network, Bikaner.
आधी रात को पहलगाम आतंकी हमले के बदले में पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के साथ ही भारत ने कड़ा संदेश दे दिया है। इसके साथ ही हर हालात से निपटने की तैयारी कर ली गई है।
देश में 11 संवेदनशील एयरपोर्ट्स पर यात्री विमान सेवाएं रद्द कर दी गई है। कई जगह दोपहर 12 बजे तक एयरपोर्ट ऑपरेशन स्थगित किये गये हैं।
बीकानेर में बच्चों को स्कूलों से लौटाया, परीक्षाएं स्थगित:
भारत-पाक सीमा से सटते राजस्थान के बीकानेर में अलसुबह स्कूल पहुंचे बच्चों को लौटा दिया गया। इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदेश जारी कर सभी स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी। स्टाफ-शिक्षकों को स्कूल पहुंचने के लिए कहा गया है। बीकानेर में नाल स्थित सिविल एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाली इंडिगो की उड़ान स्थगित हो गई है। यह एयरपोर्ट मिलिट्री एयरबेस से सटता संवेदनशील स्थान है। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों-अधिकारियों की सभी तरह की छुट्टियां रद्द करते हुए उन्हें तुरंत काम पर पहुंचने की हिदायत दी गई है।
चप्पे-चप्पे पर नजर:
दरअसल बीकानेर पश्चिमी सीमा का वह सीमावतर्ती जिला है जहां से दूसरी ओर पाक में बहावलपुर का हिस्सा है। यह वही बहावलपुर है जहां आतंक का सबसे बड़ा अड्डा होने की वजह से भारत ने बड़ी एयर स्ट्राइक की है। यहां सबसे ज्यादा आतंकी मारे गये हैं।
यह भी पढ़े :