Skip to main content

बीकानेर, फलोदी, उत्तरलाई सहित 15 ठिकानों पर पाकिस्तान का हमला, एयरफोर्स ने नाकाम किया,16 भारतीयों की मौत

  • ऑपरेशन सिंदूर : रावलपिंडी स्टेडियम तबाह, पाकिस्तान में कई जगह टारगेटेड हमले
  • पाकिस्तानी गोलीबारी में 03 महिलाओं, 05 बच्चों सहित 16 निर्दोष भारतीयों की जान गई

RNE, NETWORK.

पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई आतंकवाद विरोधी कार्रवाई से पाकिस्तान इस कदर बौखला गया है कि उसने बीती रात भारत में 15 से अधिक स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है। इनमें राजस्थान के बीकानेर स्थित नाल, फलोदी और उत्तरालाई भी शामिल है। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस और राडार सिस्टम को निशाना बनाय। भारतीय इस कार्रवाई से लाहौर में एयरडिफेंस सिस्टम पूरी तरह बर्बाद हो गयाह ै। इसके साथ ही भारत ने भी बदले में महत्वपूर्ण सैन्य स्थानों को टारगेट किया है।

भारत ने साफ कहा था कि हमने सैन्य ठिकानों को निशान नहीं बनाया : 

ऑपरेशन SINDOOR पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित, मापा हुआ और गैर-उग्रवादी बताया था। यह विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया था। यह भी दोहराया गया कि भारत में सैन्य ठिकानों पर कोई भी हमला किया तो पाकिस्तान वैसी ही प्रतिक्रिया को आमंत्रित करेगा।

पाक ने मिसाइलें दागी, इन्हें UAS Grid और एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया : 

07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन हमलों को एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।

भारत की जवाबी कार्रवाई लाहौर तक हिला पाक : 

जवाबी कार्रवाई में आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही तीव्रता से हुई है। विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्प्रभावी कर दिया गया है।

 

इधर सीमा पर पाक की गोलाबारी में 16 भारतीयों की जान गई : 

पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है।

पाकिस्तानी गोलीबारी में सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। यहां भी भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देना पड़ा। भारतीय सशस्त्र बल गैर-उन्नयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते कि पाकिस्तानी सेना इसका सम्मान करे।