
Operation Sindoor : जवाबी हमले में भारत ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयारखान सैन्य ठिकानों के साथ सियालकोट एयरबेस पर सटीक निशाने साधे
- पाक ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की, उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज में भारत को नुकसान
RNE, India.
बीती रात पाकिस्तान ने एक ऐसी घटिया हरकत की जिससे नागरिकों की जान को खतरे में डाल दिया। भारत ने संयत बरतते हुए पाक की इस करतूत पर सब्र रखा और हलका नुकसान सहते हुए आम नागरिकों की जान पर खतरा टाला। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया, कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने शनिवार सुबह प्रेस ब्रीफिंग में पाक की इस हरकत का खुलासा किया।
नागरिक विमान की आड़ में गोले बरसाये:
भारतीय अधिकारियों ने बीती रात से लेकर आज सुबह पाकिस्तान के हमलों और भारतीय प्रत्युत्तर की जानकारी प्रेस ब्रीफिंग में दी। इस दौरान बताया कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ने वाले यात्री विमानों की आड़ लेकर हाईस्पीड मिसाइलों से हमले किया। भारतीय सेना ने संयम बरतते हुए कुछ नुकसान इसलिये सहन किया ताकि नागरिक विमानों को नुकसान नहीं पहुंच सके।
पाक हमलों में भारत के इन ठिकानों पर हलका नुकसान:
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया पाकिस्तान सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं। लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया, नियंत्रण रेखा पर भी भारी गोलाबारी की, श्रीनगर से नलिया तक 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ का प्रयास हुआ, उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में हमें थोड़ा नुकसान हुआ है, पाकिस्तान ने सुबह 1 बजकर 40 मिनट पर हाईस्पीड मिसाइल के ज़रिए पंजाब के एयरबेस को दागने की कोशिश की। पाकिस्तान ने निंदनीय कृत्य कर श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में वायुसेना अड्डों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना बनाया।
भारत के जवाबी हमला :
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, पाकिस्तान की इन हरकतों के बाद तुरंत जवाबी हमले का एक्शन लिया। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान पर पाक सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से हमला किया गया। सियालकोट का एयरबेस भी टारगेट किया गया। हमने कम से कम कोलेटरल डैमेज की क्षति निश्चित की।