Operation SINDOOR : तुर्की से नाराज हैं भारतीय, पाक के मददगार का विरोध
May 11, 2025, 10:14 IST
RNE Network. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि मुस्लिम देश उसके साथ खड़े होंगे। लेकिन केवल तुर्की व अजरबैजान ने ही खुलकर पाक का समर्थन किया।
इस बीच कराची बंदरगाह पर तुर्की द्वारा भेजी गई सैन्य मदद देखी गई और साथ ही जो ड्रोन पाकिस्तान ने भारत में दागे, वो भी तुर्की के ही है। ऐसे में भारतीयों ने सोशल मीडिया से लेकर अपनी चर्चाओं तक मे तुर्की का विरोध करना शुरू कर दिया है। बायकॉट तुर्की, हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। ईजी माय ट्रिप सहित कई यात्रा कम्पनियां बुकिंग रोक चुकी है।



