Movie prime

Operation SINDOOR : तुर्की से नाराज हैं भारतीय, पाक के मददगार का विरोध

 
RNE Network. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि मुस्लिम देश उसके साथ खड़े होंगे। लेकिन केवल तुर्की व अजरबैजान ने ही खुलकर पाक का समर्थन किया। Operation SINDOOR : तुर्की से नाराज हैं भारतीय, पाक के मददगार का विरोध इस बीच कराची बंदरगाह पर तुर्की द्वारा भेजी गई सैन्य मदद देखी गई और साथ ही जो ड्रोन पाकिस्तान ने भारत में दागे, वो भी तुर्की के ही है। ऐसे में भारतीयों ने सोशल मीडिया से लेकर अपनी चर्चाओं तक मे तुर्की का विरोध करना शुरू कर दिया है। बायकॉट तुर्की, हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। ईजी माय ट्रिप सहित कई यात्रा कम्पनियां बुकिंग रोक चुकी है। Operation SINDOOR : तुर्की से नाराज हैं भारतीय, पाक के मददगार का विरोध Operation SINDOOR : तुर्की से नाराज हैं भारतीय, पाक के मददगार का विरोध Operation SINDOOR : तुर्की से नाराज हैं भारतीय, पाक के मददगार का विरोध