
Operation SINDOOR : रात में शादियां पर लगी पाबंदी,दिन में ही पूरी करनी पड़ेगी शादी की रस्में
RNE Network.
जयपुर में इस समय जो भी शादियां होगी वे रात में नहीं अपितु दिन में ही होगी। भारत – पाक के बीच चल रहे तनाव के कारण जयपुर प्रशासन ने ये निर्णय किया है।
ब्लैकआउट के साथ रात में विवाह समारोह में रोशनी पर भी पाबंदी लगा दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि विवाह की रस्में दिन में ही पूरी की जाये। यही अनिवार्यता अंतिम संस्कार में भी बरती जायेगी।
अन्य प्रबंध:
सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों में 17 सीनियर 336 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर नियुक्त किये गए हैं। विद्युत विभाग ने बड़ी संख्या में इंजीनियरों और कर्मचारियों को पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती जिलों में स्थानांतरित किया गया है।
रक्त जैसलमेर भेजा गया:
जोधपुर से 300 यूनिट रक्त फलौदी और 300 यूनिट रक्त जैसलमेर भेजा गया है। बीकानेर सहित अनेक जिलों में रक्तदान के लिए युवाओं में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है।