
OPERATION SINDOOR : सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल से टीएमसी ने यूसुफ पठान का नाम डेलिगेशन से वापस लिया, विवाद बढ़ा
RNE, NETWORK .
पाक के आतंक व ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को जानकारी देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बनाये गए सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल से टीएमसी ने अपने सांसद यूसुफ पठान का नाम वापस ले लिया है।
इस विषय पर हमलावर होते हुए ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार को ये अधिकार किसने दिया कि वो हमारी पार्टी टीएमसी के निर्णय करे। हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रहे मगर हमारी पार्टी का निर्णय तो हम करेंगे। केंद्र सरकार नहीं।
अभिषेक बनर्जी के बयान का विरोध करते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये किसी दल का प्रतिनिधि मंडल नहीं है। यूसुफ पठान तो क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्त्व कर चुके हैं, अब उनको देश के प्रतिनिधित्त्व का अवसर मिला है। इस राष्ट्रीय मसले पर टीएमसी व कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए।