Movie prime

OSCARS 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने जीते 7 अवॉर्ड्स, रॉबर्ट डाउनी जूनियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड

 
आरएनई,नेटवर्क।  96 वें अकादमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है जो की अभिनय की दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान है । लंबे समय से फैंस जिस पल का इंतज़ार कर रहे थे वो पल पूर्ण हुआ, 'ऑस्कर अवॉर्ड' इस बार रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ROBERT DOWNEY Jr.) के नाम रहा। जानकारी के अनुसार तीन बार अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुके रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है। उन्हें ये अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ (OPPENHEIMER) में अमेरिकी ऑफिसर लुईस स्ट्रॉस की भूमिका निभाने के लिए मिला है। OSCARS 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने जीते 7 अवॉर्ड्स, रॉबर्ट डाउनी जूनियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड यह उनका पहला अवॉर्ड है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर, दुनियाभर में ‘आयरन मैन’(IRON MAN) के नाम से जाने जाते है जो बच्चों से लेकर वृद्ध तक काफी मशहूर है। बता दें, ओपेनहाइमर को 13 नॉमिनेशन मिले हैं। इस फिल्म को सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं। OSCARS 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने जीते 7 अवॉर्ड्स, रॉबर्ट डाउनी जूनियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड एम्मा स्टोन स्टारर ‘पुअर थिंग्स’ 11 कैटेगरी में जबकि डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेस की ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर’ 10 नॉमिनेशन के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है। जबकि ‘ओपेनहाइमर’ के साथ रिलीज़ हुई, ‘बार्बी’ को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। OSCARS 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने जीते 7 अवॉर्ड्स, रॉबर्ट डाउनी जूनियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड   देखिए पूरी लिस्टः
  • बेस्ट डायरेक्टर : ‘ओपेनहाइमर’ (OPPENHEIMER) के लिए क्रिस्टोफर नोलन (CHRISTOPHER NOLAN)
  • बेस्ट पिक्चर : ‘ओपेनहाइमर’(OPPENHEIMER)
  • बेस्ट एक्ट्रेस : एम्मा स्टोन (EMMA STONE)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : रोबर्ट डाउनी जूनियर (ROBERT DOWNER Jr.)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : डा-वाइन जॉय रैंडॉल्फ (Da'Vine Joy Randolph) , द होल्डेवर्स (THE HOLDOVERS)
  • बेस्टर एक्टर : ‘ओपेनहाइमर’ (OPPENHEIMER) के लिए किलियन मर्फी (CILLIAN MURPHY)
OSCARS 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने जीते 7 अवॉर्ड्स, रॉबर्ट डाउनी जूनियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड
  • बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग : व्हाट वॉज आई मैड फोर ? ‘बार्बी’ ( WHAT WAS I MADE FOR ? )
  • बेस्ट ऑरिजनल स्कोर : लुडविग गोरनसन, (LUDWIG GORANSSON ) ‘ओपेनहाइमर’ (OPPENHEIMER)
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी : होयटे वैन होयटेमा, (HOYTE VAN HOYTEMA) ‘ओपेनहाइमर’ (OPPENHEIMER)
  • बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म : वेस एंडरन एंड स्टीवन रेल्स को ‘द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर’ (THE WONDERFULSTORY OF HENRY SUGAR)
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म : ' 20 डेज इन मारिउपोल " (20 DAYS IN MARIUPOL)
OSCARS 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने जीते 7 अवॉर्ड्स, रॉबर्ट डाउनी जूनियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्मः द लास्ट रिपेयर शॉप (THE LAST REPAIR SHOP)
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंगः ओपेनहाइमर (OPPENHEIMER)
  • बेस्ट विजुअल इफेक्टः गोडजिला माइनस वन ( GODZILLA MINUS ONE)
  • बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्मः द जोन ऑफ इंटरेस्ट,(THE ZONE OF INTEREST) ब्रिटेन मूवी, डायरेक्टर जोनाथन ग्लेजर (JONATHAN GLAZER)
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनः होली वैडिंग्टन,(HOLLY WADDINGTON) पुअर थिंग्स (POOR THINGS)
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनः जेम्स प्राइस और शोना हीथ, सुज्सा मिहालेक, पुअर थिंग्स(POOR THINGS)
  • बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलः नाडिया स्टेसी, मार्क कुलियर और जोश वास्टेन, पुअर थिंग्स
  • बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्लेः अमेरिकन फिक्शन, कोर्ड जेफरसन
  • बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्लेः एनाटोमी ऑफ ए फॉल (ANATOMY OF A FALL)
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्मः द बॉय एंड दा हीरोन (THE BOY AND THE HERON)
OSCARS 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने जीते 7 अवॉर्ड्स, रॉबर्ट डाउनी जूनियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड