वक्फ के मुद्दे पर NDA दलों में भी उभरा था विरोध
RNE, NETWORK
संसद के पिछले सत्र में केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया था जिसका विपक्ष ने कड़ा विरोध किया। एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू, टीडीपी आदि भी इस बिल के पक्ष में नहीं थे। विपक्ष हमलावर था और उसने जेपीसी की मांग की थी। विपक्ष की मांग के सामने इस बिल के लिए सरकार को जेपीसी गठित करनी पड़ी।
वक्फ संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति ( जेपीसी ) की कल गुरुवार को पहली बैठक हुई। इस बैठक में अल्पसंख्यक मामलों और कानून मंत्रालयों के अधिकारियों ने मसौदा कानून में प्रस्तावित संशोधनों के बारे में जेपीसी सदस्यों को जानकारी दी। कानूनी पहलुओं से जुड़ी जानकारी भी सदस्यों को दी गई।