Skip to main content

मेरठ में आदेश, सड़क पर नमाज तो चालक लाइसेंस रद्द, मेरठ पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने वालों को दी चेतावनी

RNE Network.

उत्तर प्रदेश में हर जिले में कई तरह के अजूबे आदेश अब सबको अचंभित करने लगे हैं। होली के अवसर पर संभल में इस तरह के आदेश सामने आए थे। अब यूपी के मेरठ में निकला आदेश चर्चा में है।मेरठ पुलिस ने ईद से सड़कों पर नमाज अदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है। मेरठ के पुलिस अधीक्षक ( शहर ) आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ईद की नमाज स्थानीय मस्जिदों या नामित ईदगाहों में अदा की जानी चाहिए और किसी को भी सड़कों पर नमाज नहीं पढ़नी चाहिए। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। नियम तोड़ने पर पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जा सकते है।