Skip to main content

Railway News : स्टेशन पुनर्विकास कार्य का विस्तार, रेल यातायात रहेगा प्रभावित

RNE, BIKANER.

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 08 जोड़ी रेलसेवाओं में थर्ड एसी व द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार :

1. गाडी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 25.11.24 से एवं हिसार से दिनांक 26.11.24 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 19401/19402, साबरमती-लखनऊ-साबरमती रेलसेवा साबरमती से दिनांक 25.11.24 से एवं लखनऊ से दिनांक 26.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 19407/19408, साबरमती-वाराणसी-साबरमती रेलसेवा साबरमती से दिनांक 21.11.24 से एवं वाराणसी से दिनांक 23.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 19409/19410, साबरमती-गोरखपुर-साबरमती रेलसेवा साबरमती से दिनांक 24.11.24 से एवं गोरखपुर से दिनांक 23.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 19415/19416, साबरमती-श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा-साबरमती रेलसेवा साबरमती से दिनांक 24.11.24 से एवं श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा से दिनांक 26.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।

6. गाडी संख्या 20939/20940, साबरमती-सुल्तानपुर-साबरमती रेलसेवा साबरमती से दिनांक 26.11.24 से एवं सुल्तानपुर से दिनांक 27.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी डिब्बो के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है।

7. गाडी संख्या 19565/19566, ओखा-देहरादून-ओखा रेलसेवा ओखा से दिनांक 22.11.24 से एवं देहरादून से दिनांक 24.11.24 से 01 थर्ड एसी इकोनोमी डिब्बे के स्थान पर 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।

8. गाडी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर रेलसेवा इंदौर से दिनांक 23.11.24 से एवं बीकानेर से दिनांक 24.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे के स्थान पर 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।

स्टेशन पुनर्विकास कार्य के विस्तार के कारण रेल यातायात प्रभावित*

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन पर लाइन 5 व 7 (प्लेटफार्म नं. 4 व 5) पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के विस्तार के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं की मार्ग परिवर्तित की दिनांक में विस्तार किया जा रहा है:-

1. गाडी संख्या 12396, अजमेर-राजेन्द्रनगर साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 09.08.24 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मनिकपुर-प्रगयाराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 08.08.24 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मनिकपुर-प्रगयाराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी।

नोट : परिवर्तित मार्ग पर उपरोक्त रेलसेवाएं यात्रियों की सुविधा हेतु आगराकैंट एवं प्रयागराज छिवकी स्टेषन पर ठहराव करेगी।