नशामुक्त जन-जागरूकता रैली, रंगोली व नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन
आरएनई,बीकानेर।
पीबीएम अस्पताल के मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को व्यसन उपचार केन्द्र के तत्वावधान में नशामुक्त जन-जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं रंगोली व नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जन-जागरूकता रैली का शुभारम्भ अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. रेखा आधार्य व आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीगोपाल गोयल और राजकीय नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद ने सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय से हरी झण्डी दिखा कर किया।
इस रैली में एम.बी.बी.एस, बी.एस.सी नर्सिंग व नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. रेखा आचार्य ने बताया कि भारत को नशामुक्त करने के लिए हम सभी को मिलजुल कर योगदान करना होगा। साथ ही मानसिक रोग विभाग को भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य समाज में नशे के विरुद्ध जागरूकता लाना तथा नशीले पदार्थो का बहिष्कार कर जागृति फैलाना है। रैली सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय से अम्बेडकर सर्किल, पीबीएम अस्पताल मुख्य मार्ग से होते हुए मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग के व्यसन उपचार केन्द्र में रैली का समापन किया गया। इसके पश्चात छात्रों, विभागीय व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने नशा ना करने की शपथ ली। इस अभियान के अन्तर्गत व्यसन उपचार केन्द्र में रंगौली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
ये रहे नारा लेखन व रंगोली प्रतियोगिताओं के विजेता कार्यकम के दौरान अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. रेखा आचार्य द्वारा नारा लेखन व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। नारा लेखन में प्रथम स्थान पर अनिल कुमार, किशन कुमार, द्वितीय स्थान यशोदा, तान्या, विपिन तथा तृतीय स्थान नीलम चौधरी ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रेखा, रौनक, द्वितीय स्थान रेणु, प्रिया व पुनम एवं तृतीय स्थान पायल व उत्कर्ष ने प्राप्त किया। विजेताओं को अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ रेखा आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीगोपाल गोयल द्वारा पौधा पुरस्कार स्वरूप भेंट किया गया।
ये रहे मौजूद :
कार्यक्रम में मानसिक रोग विभाग के आचार्य डॉ. हरफूल सिंह, सहायक आचार्य डॉ. राकेश गढवाल, यातायात पुलिस के अनिल कुमार, नर्सिंग ट्यूटर वीर सिंह, सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।