बीकानेर: जेएनवी में ट्रांसफार्मर जला, आग बुझा बिजली चालू की, रखें ये सावधानी
- अगर आप स्वीकृत लोड से ज्यादा कंज्यूम कर रहे हैं तो कंपनी को बताएं, लोड बढ़वाएं
आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रांसफार्मर में पहले धुआं दिखा फिर लपटें उठने लगी। अनहोनी की आशंका के चलते लोग जमा हो गए। बिजली कंपनी, पुलिस, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
कंपनी ने ऐहतियातन इस ट्रांसफार्मर सहित आस-पास के सभी फीडर्स से जुड़े घरों में बिजली काट दी। बिजली बंद की और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। इसके बाद आस-पास के दूसरे फीडर्स में बिजली चालू हो गई। लगभग डेढ़ सौ घरों की बिजली काफी देर बंद रही।
बढ़ी परेशानी:
शुक्रवार को बीकनेर में बेतहाशा गर्मी रही। अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया। इस बीच ट्रांसफार्मर जल जाने से प्रभावित इलाके के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई।
ये होती है वजह:
ट्रांसफार्मर जलने की वजह जाननी चाही तो अधिकारियों-विशेषज्ञों ने जो प्रमुख कारण बताया वह काफी चौंकाने वाला है। विशेषज्ञों का कहना है, ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक लोड होने पर वह ज्यादा देर सहन नहीं कर पाता और इसमें नुकसान हो जाता है।
लोड ज्यादा होता क्यों है?
सवाल का जवाब मिला-सामान्यतया उपभोक्ता अपने घर का जितना लोड बताते हैं वास्तविक खपत उससे ज्यादा होती है। मसलन, किसी ने घर में एक या दो एसी चलाने जितना लोड बताया लेकिन तीन से चार एसी चलते हैं तो यह लगभग दो गुना हो जाता है। ऐसा ही ऑफिसेज को लेकर भी होता है। ऐसे में एक साथ कई घरों का लोड बढ़ने से एक ही ट्रांसफार्मर पर भार बढ़ जाता है।
ऐसे हालात से बचने के लिये क्या करें!
अपने घर, दुकान, ऑफिस के लोड का सही मूल्यांकन करें। उसके अनुरूप ही स्वीकृत करवाएं। बाद में लोड बढ़ जाएं तो कंपनी को इसकी सूचना देकर अपनी लोड कैपेसिटी बढ़वा लें।