Skip to main content

आक्रोश : कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर से कहा, शहर की हालत सुधारो

RNE Bikaner.

बीकानेर में जगह-जगह सीवर लाइन जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर है। कई जगह इन्हें दुरुस्त करने के प्रयास भी सफल नहीं हो रहे और रास्ते जाम हैं। ऐसे में अब आम लोगों की परेशानी गुस्से में बदल रही है। युवा कांग्रेस नेताओं ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।

बीकानेर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल जादुसंगत ने कहा पुरानी गजनेर रोड़ हैड ऑफिस से आगे के. स्टुडियों के पास नाला व सिवर लाईन जाम है।

इसके चलते मुख्य रोड (पुरानी गजनेर रोड) पर पूरी तरह से रास्ता बंद पड़ा है। यह शहर का मुख्य मार्ग है जहां से हजारों लोगो का आवागमन होता है। इसके बावजूद पिछले पांच दिन से रास्ता बंद है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है, उक्त गजनेर रोड़ काफी जगह से क्षतिग्रस्त भी हो चुकी है एवं यहां का नाला व सिवर लाईन जाम होने से आस-पास के दुकानदार व राहगीरों को परेशानियों का सामनाकरना पड़ रहा है। कई राहगीर चोटिल भी चुके है। कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने वालों में शहर कांग्रेस के संगठन महासचिव नितिन वत्सस, भवानी सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।