गठबंधन ने 5 सीटें नहीं दी तो उतार देंगे 25 उम्मीदवार: ओवैसी
Mar 1, 2024, 10:41 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन से लोकसभा की पांच सीटें अपनी पार्टी एआईएमआईएम के लिए नेताओं से मांगी है। उन्होंने कहा है कि यदि उनकी पार्टी को गठबंधन ने 5 सीटें नहीं दी तो वे उत्तर प्रदेश की 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
ओवैसी को गठबंधन 5 सीट देने की स्थिति में नहीं है। इस हालत में वे मुस्लिम बहुल सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे जिससे सपा व कांग्रेस को नुकसान होगा। भाजपा को ओवैसी के अकेले लड़ने से फायदा होगा।





