
Pahalgam Attack : Bikaner में मुस्लिम समाज ने विरोध प्रदर्शन किया
RNE Bikaner.
अल फुरकान एजुकेशन ट्रस्ट के बैनर तले मुस्लिम समाज ने भी पहलगाम में हुवे हमले के विरोध में जिला कलेक्टर परिसर में प्रदर्शन किया एवं एडीएम को ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन में जावेद खान, सदीक भाई, अब्दुल मजीद खोखर, इकबाल समेजा, उमरदराज पठान, हाजी मकसूद अहमद, रमजान कच्छावा, फ़िरोज भाटी, उस्मान गनी, मिर्जा हैदर बैग, अब्दुल वाहिद, ताहिर हसन क़ादरी, महमूद कुरेशी, एड जावेद कल्लर, लियाकत अली,
वसीम फ़िरोज अब्बासी, अब्दुल सत्तार कोहरी, ईस्माइल खिलजी, इमरान समेजा, एड ख्वाजा हसन, एड साजिद मकसूद, फ़िरोज पठान, हुसेन खिलजी सहित कई मुस्लिम समाज के लोग एंव मुस्लिम खातून भी थी।