Skip to main content

PAHALGAM TERROR ATTACK : पाकिस्तान में दिख रही छटपटाहट, भारत के जल संधि खत्म करने का असर

RNE, NETWORK.

बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पी सी मोहन ने दावा किया है कि भारत सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद उठाये गए कदमों का असर अब पाकिस्तान पर दिखने लगा है। मोहन ने दावा किया है कि भारत के कदम के बाद सियालकोट के पास चिनाब नदी सूखने लगी है। मोहन ने सोशल मीडिया एक्स पर सैटेलाइट इमेज पोस्ट की है, जिसमे नदी के जल स्तर की तुलना की गई है। जिससे पता चलता है कि नदी के जल स्तर में भारी गिरावट आई है।

पाक में दिख रही छटपटाहट

भारत द्वारा सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद पाकिस्तान में छटपटाहट है। सरहद पार से एक तरफ खून बहाने से लेकर परमाणु युद्ध तक की धमकियां दी जा रही है तो दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मंचों जैसे अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस में भी यह मुद्दा उठाने की चेतावनी दी जा रही है। पाकिस्तान में घबराहट है, क्योंकि 80 प्रतिशत से ज्यादा कृषि और लगभग एक तिहाई जलविधुत उत्पादन सिंधु नदी पर निर्भर है।