ख्वाजा के उर्स के लिए आज अटारी बॉर्डर पहुंचेगा पाक जत्था, ख्वाजा के 813 वें उर्स में आ रहा है पाकिस्तान का ये जत्था
RNE, Network.
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के अजमेर में चल रहे 813 वें उर्स में भाग लेने के लिए आने वाला पाकिस्तान का जत्था आज रविवार को अटारी बॉर्डर पर पहुंचेगा।
इस पाक जत्थे के 6 जनवरी की मध्य रात्रि अजमेर पहुंचने का कार्यक्रम है। खास बात ये है कि पहली बार पाक जत्थे में न्यूनतम जायरीन आएंगे। इनकी संख्या 105 के आसपास रहेगी। अजमेर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार जायरीन को पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहराया जायेगा।