Skip to main content

Pakistan में 70 की हत्या : रोका, आईडी देखी, गोलियों से भूना

  • Terrorist Attack in Pakistan
  • बलूचिस्तान प्रांत में हमले, निशाने पर पंजाबी

RNE Network.

ताबड़तोड़ आतंकी हमलों से पूरा पाकिस्तान दहल गया है। बलूचिस्तान प्रांत में एक ही दिन में लगातार कई आतंकी हमलों में 70 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान की सेना ने बयान जारी करते हुए ये जानकारी दी। आतंकी हमले में सैनिकों, पुलिसकर्मियों, आतंकियों और नागरिकों समेत 70 की मौत हो गई है।

आतंकियों ने लोगों को बसों और कारों में से उतारकर चुन-चुनकर गोलियों से भून दिया। इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 14 सैनिकों और पुलिस के साथ-साथ 21 आतंकवादी भी इस हमले के दौरान हुई मुठभेड़ में मारे गए। बलूचिस्तान के ही मुसाखेल में आतंकियों ने एक काफिले को रोककर लोगों को गोली मार दी और 35 गाड़ियों में आग लगा दी। कलात में एक पुलिस चौकी और एक राजमार्ग पर आतंकी हमला हुआ जिसमें 5 पुलिसकर्मी और 5 नागरिकों समेत 10 लोग मारे गए।

रेलवे पुल पर किया विस्फोट, 6 की मौत

बोलन शहर में एक रेल पुल पर आतंकियों ने विस्फोट कर दिया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। ये रेल मार्ग क्वेटा को पाकिस्तान के बाकी हिस्सों से जोड़ता है, साथ ही पड़ोसी ईरान के साथ रेल लिंक भी है।

पंजाब के लोगों को बनाया निशाना :

मुसाखेल सहित कई जगह मृतकों में से अधिकांश की पहचान पंजाब के लोगों के रूप में की गई है। साफ है कि यह आतंकी हमला पंजाब के लोगों को निशाना बनाकर किया गया है। बताया गया है कि आतंकियों ने लोगों को बस से उतरा। उनकी आईडी देखी और गोलियों से भून दिया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने आतंकवाद की इस घटना को लेकर कड़ी निंदा की है।

बुगती ने कहा कि आतंकवाद और उनके मददगार बच नहीं पाएंगे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और गृह मंत्री मोहसिन नकवी समेत दुनिया भर के देशों ने निंदा की है। पंजाब सरकार की प्रवक्ता उज्मा बुखारी ने हमलों की निंदा करते हुए इसे असहनीय बताया और बलूचिस्तान सरकार से बीएलए आतंकवादियों को खत्म करने का आह्वान किया।