Skip to main content

पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान शिक्षा विभाग की साइट हैक की, ये बोले मंत्री दिलावर

  • Jaipur : पाक हैकर्स ने शिक्षा विभाग के साइट हैक की, लिखा- अगला हमला टेक्नोलॉजी से
  • दिलावर बोले, देखते हैं क्या करते हैं, सुरक्षा एजेंसियों को बता दिया

RNE, NETWORK .

पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान में शिक्षा विभाग के वेबसाइट हैक कर ली है। साइट पर कई उल-जुलूल संदेश के साथ ही ये भी लिखा है कि अगला हमला बुलेट से नहीं टेक्नोलोजी से होगा। शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने माना है कि साइट हैक हो गई।

उन्होंने कहा, अभी इस पर सभी तरह का कम बंद करने का आदेश दिया है। IT एक्सपर्ट मामला देख रहे हैं इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को भी जानकारी दी है। दरअसल पाकिस्तानी हैकर्स ने मंगलवार को राजस्थान के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया। वेबसाइट के होम पेज पर ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स। इसके साथ ही लिखा “अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा।”

भारत लगातार कर रहा है कार्रवाई :

भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के X हैंडल पर रोक लगा दी है। पहलगाम हमले के बाद ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान लंबे अरसे से आतंकी संगठनों की फंडिंग करता आ रहा है। भारत ने सोमवार को 17 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स बैन कर दिए थे।