
जैसलमेर के रहने वाले पठान खान ने पाकिस्तान जाकर लिया था प्रशिक्षण
RNE, NETWORK.
राजस्थान इंटलीजेंस ने पाकिस्तान की आइएसआइ के लिए जासूसी करने के मामले में एक जासूस को पकड़ा है। इंटलीजेंस के मुताबिक जैसलमेर के मोहनगढ़ निवासी पठान खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी से जयपुर में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
जैसलमेर एक अत्यंत संवेदनशील व महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है और वहा लगातार सेना का आवागमन होता है। सैन्य अभ्यास भी होते रहते हैं। आरोपी पठान खान 2013 में पाकिस्तान गया था। वहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आया। धन का प्रलोभन दिए जाने पर आरोपी ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया।
इसके बाद भी आरोपी पाकिस्तान जाकर आइएसआइ खुफिया एजेंसी के अधिकारियों मिलता रहा और धन के प्रलोभन में पाक हैंडलर से मुलाकात के दौरान जैसलमेर में अति संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय सीमा की सूचनाएं दी। वह लगातार भारतीय सेना व सामरिक क्षेत्र की सूचनाएं उपलब्ध करा रहा था।