Skip to main content

ईद की नमाज : राजस्थान के बारां, यूपी के सहारनपुर में ‘इजरायल मुर्दाबाद-फिलिस्तीन जिंदाबाद’ नारे लगे

RNE Jaipur-Saharanpur.

देश में जहां ईद का पर्व खुशी से मनाया गया वहीं राजस्थान से यूपी तक कई जगह ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायल के विरोध में नारे लगाने की घटनाएं भी सामने आई है।

झंडे लहराते हुए उद्घोष लगाने वाले लोगों के वीडियो वायरल होने बाद दोनों राज्या में पुलिस ऐसे लोगों की चिह्नित कर रही है। देर रात तक कुछ लोगों को हिरासत में लेने की कार्रवाई भी हो सकती है।

राजस्थान के बारां में फिलिस्तीनी नारे, 14 नामजद, 12 अन्य : 

राजस्थान के बारां शहर स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया। उन्होंने फिलिस्तीन के झंडे लहराए और नारेबाजी की। पुलिस ने 14 नामजद और 10-12 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने “फिलिस्तीन जिंदाबाद” “इजराइल मुर्दाबाद” नारे लगाए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैनर और फिलिस्तीन के झंडे लेकर पैदल मार्च भी निकाला। इसके बाद मांगरोल रोड अंजुमन के सामने फिलिस्तीन के पक्ष में और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसको लेकर हिंदू संगठनों में भी रोष बना हुआ है।

सहारनपुर के घंटाघर पर फिलिस्तीन के समर्थन प्रदर्शन : 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद भीड़ घंटाघर पर इकट्ठा हुई और ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इस दौरान लोगों के हाथों में हरे रंग के झंडे और फिलिस्तीन का झंडा भी देखा गया। नमाजियों द्वारा नारेबाजी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शामिल लोगों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। बताया जाता है कि प्रदर्शंकारी युवाओं के हाथों में हरे रंग के झंडे थे, कुछ के पास फिलिस्तीन का झंडा था, जबकि कुछ ने ‘गाजा’ लिखी टी-शर्ट पहनी हुई थी।