Crowdstrike Update : फ्लाइट, बैंक, स्टॉक मार्केट, टीवी चैनल पर असर
RNE Network.
शुक्रवार को हुए एक विशेष साइबर इवैंट से दुनियाभर में अफरातफरी मच गई। फ्लाइट कैंसिल हो गई। स्टॉक मार्केट से लेकर बैंक, टीवी चैनल तक प्रभावित हो गया। इस घटना की पहचान Crowestrike Update के रूप में की गई है। खासतौर पर माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप हो गई।
माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में दिक्कत से दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है। सिस्टम ब्लू स्क्रीन में आने के बाद रीस्टार्ट होने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका, ब्रिटेन और भारत सहित कई देशों में करीब 1400 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। वहीं 3 हजार विमानों ने देरी से उड़ान भरी। बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस प्रभावित हुई है। बोर्डिंग पास हाथ से लिखकर दिए जा रहे हैं।
स्क्रीन ब्लू, सिस्टम रिस्टार्ट :
ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिखाई देती है। जब यह एरर होता है, तो कंप्यूटर ऑटोमेटिकली रिस्टार्ट हो जाता है, और जो डेटा सेव नहीं किया गया है उसके खो जाने की आशंका रहती है।
Crowestrike ने कहा, ये साइबर हमला नहीं :
क्राउडस्ट्राइक विंडोज़ होस्ट के लिए एकल सामग्री अद्यतन में पाए गए दोष से प्रभावित ग्राहकों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है। Mac और Linux होस्ट प्रभावित नहीं होंगे। यह कोई सुरक्षा घटना या साइबर हमला नहीं है।
समस्या की पहचान कर ली गई है, उसे अलग कर दिया गया है और समाधान तैनात कर दिया गया है। हम ग्राहकों को नवीनतम अपडेट के लिए सहायता पोर्टल पर भेजते हैं और अपनी वेबसाइट पर पूर्ण और निरंतर अपडेट प्रदान करना जारी रखेंगे।