नहले पर दहला : हनुमान बेनीवाल पर प्रवेश वर्मा का तंज
Apr 15, 2024, 14:39 IST
आरएनई, नागौर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान तिथि में अब तीन दिन शेष रहे गए हैं। राजस्थान में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप गरमाता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में ‘इंडिया’ गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने जहां उपराष्ट्रपति धनखड़ से लेकर अन्य नेताओं पर छींटाकशी की है। वहीं प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने नागौर में हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए ‘नहले पर दहले’ वाला तंज कसा।
प्रवेश वर्मा ने कहा, हनुमान बेनीवाल सिर्फ मनोरंजन करते हैं। वे ‘नागौर के राहुल गांधी’ हैं। राहुल गांधी जब पार्लियामेंट में भाषण देते हैं तो वहां सांसदों का मनोरंजन करते हैं। हनुमान बेनीवाल भी इसी तरह यहां मनोरंजन करते हैं। प्रवेश वर्मा ने कहा, नागौर का समुचित विकास करने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताइये, मनोरंजन के लिये तो ‘कपिल शर्मा शो’ देख लेंगे।




