VINESH PHOGAT DISQUALIFIES : 100 ग्राम अधिक वजन होने से अयोग्य घोषित
RNE, NETWORK.
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। अयोग्य घोषित करने की वजह उनका वजन अधिक होना बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार 50 किलो महिला रेसलिंग मुकाबले में उनका वजन 100 ग्राम अधिक था। इसी के साथ ही विनेश को ओलंपिक में एक भी मेडल नहीं मिल पाएगा।
आईओए ने खेद जताया :
भारतीय ओलंपिक संघ ने इस खबर को प्रसारित करते हुए खेद जताया और कहा कि रात भर टीम द्वारा बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज उनका वजन 50 ग्राम से कुछ अधिक आया। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं कि जाएगी और इसी के साथ ही भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।
पीएम मोदी ने कहा इस घड़ी में हम आपके साथ, मजबूत होकर लौटिए :
विनेश आप चैंपियनों की चैंपियन हैं. आप भारत का गौरव और हर एक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज के सेटबैक ने दुखी किया है. काश मैं जिस पीड़ा को अनुभव कर रहा हूं उसे शब्दों में कह पाता.” “मैं जानता हूं कि आप में लड़ने की क्षमता है. चुनौतियों से टक्कर लेना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. आप और मज़बूत होकर लौटिए. इस घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं.”