
संसद की डिबेट अब हर भारतीय भाषा में मिलेगी, संसद की जानकारी देश के हर भाषा को जानने वाले को मिलेगी
RNE Network
संसद में होने वाली डिबेट अब हर भारतीय भाषा मे मिलेगी ताकि जो जिस भाषा को जानता है उसे सुन सके। संसद में यह नवाचार आरम्भ किया गया है। डिबेट से भारत की जनता परिचित रहे इस कारण यह व्यवस्था की गई है।हर भारतीय भाषा में संसद की डिबेट आसानी से मिल सकेगी। यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। उन्होंने बताया कि इंडियाएआई मिशन और लोकसभा के बीच हुए एमओयू के तहत आर्टिफिशियल इंटलीजेंस ( एआई ) का उपयोग करके संसद में होने वाली डिबेट का हर भारतीय भाषा मे ‘ आआईकोश ‘ के नाम से डेटासेट बनाया जायेगा।