BIKANER : यूपी का यात्री हरिद्वार की ट्रेन से बीकानेर आ रहा था, रास्ते में मौत
- कैंसर का इलाज करवाने बीकानेर आ रहे मरीज की ट्रेन में मौत
RNE, BIKANER.
बीकानेर आई ट्रेन के एसी कोच में एक यात्री की मौत होने की खबर आई है। मौके पर पहुंचे सेवादारों ने पुलिस की देखरेख में पहले शव पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया बाद में मृतक की पहचान होने पर उत्तरप्रदेश रवाना किया गया है।
मामला यह है:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से आई ट्रेन में एक यात्री की मौत हो जने की खबर मिलते ही ट्रेन पहुंचने से पहले ही जीआरपी अलर्ट हो गई। मौके पर खिदमतगार खादिम सोसायटी के सेवादारों को भी बुला लिया गया।
प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पहुंची ट्रेन के एसी कोच से शव उतारकर पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद मौत की पुष्टि कर दी।
कौन यात्री, कहां से आया, यहां क्यों :
पड़ताल करने के बाद पता चला कि यात्री का नाम नथीराम है और वह उत्तरप्रदेश के कैराना जिले का रहने वाला था। हरियाणा के पानीपत से इस ट्रेन में सवार हुआ था। वह कैंसर के इलाज के लिये बीकानेर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में मौत हो गई।
एक रिश्तेदार भी उसके साथ था। ऐसे में हॉस्पिटल की खानापूर्ति करने के बाद शव को यूपी के लिए रवाना कर दिया।
रेल के कोच से लेकर हॉस्पिटल तक लाने और यूपी रवाना करने के दौरान सक्रिय सेवादारों में खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्था के शोएब भाई, राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, रमजान, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद जुनैद खान आदि शामिल रहे।