Movie prime

इंजन शंटिंग के दौरान चपेट में आये युवक की मौत, पहचान के हो रहे प्रयास

 
RNE, BIKANER . बीकानेर रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव पीबीएम मोर्चरी पहुंचाया गया है। पुलिस उसकी पहचान करने के प्रयास में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम इंजन शंटिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर पांच के पास एक युवक चपेट में आकर कट गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इंजन शंटिंग के दौरान चपेट में आये युवक की मौत, पहचान के हो रहे प्रयास जानकारी मिलने पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, शोएब भाई, असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, मो.जुनैद खान, रमजान, राजकुमार खड़गावत आदि पुलिस की निगरानी में शव एंबुलेंस में ले गए। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। इंजन शंटिंग के दौरान चपेट में आये युवक की मौत, पहचान के हो रहे प्रयास इंजन शंटिंग के दौरान चपेट में आये युवक की मौत, पहचान के हो रहे प्रयास

FROM AROUND THE WEB