नेताजी हेरिटेज यात्रा 2024 के यात्रियों ने किया नमन
RNE Network
21 अक्टूबर को बीकानेर के पायोनियर्स व हिमालय परिवार के सदस्यों ने सिंगापुर में सुभाष बोस को नमन किया । आर के शर्मा ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस ने 21 अक्टूबर 1943 को स्वतंत्र भारत देश की स्थापना की थी और इसी जगह पर तिरंगा झंडा लहरा कर अस्थाई सरकार का गठन किया था। दल के सदस्यों ने वहां पर 81वां इंडियन नेशनल आर्मी की वार्षिक स्थापना दिवस मनाया । नरेश अग्रवाल अध्यक्ष हिमालय परिवार बीकानेर, विजय पटेल एवं विश्वराज ने मेरी सेंड सुभाष बॉस मेमोरियम पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सिंगापुर में पुष्पांजलि अर्पित कर दल के सदस्य मलेशिया की राजधानी क्वॉलालाम्पुर के लिए रवाना हो गए। क्वॉलालाम्पुर में सुभाष मेमोरीयल फाउंडेशन के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसकी मुख्य अतिथि भारत सरकार की क्वालालाम्पुर की डिप्टी हाई कमिश्नर सुश्री शुभाशिनी थी। वहां पर 90 साल के ऊपर के उन बाल वाहिनी सेना के जवानों को सम्मानित किया गया । उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के साथ गुजारे दिनों को याद करते हुए उनके साथ बिताये समय को याद किया ओर बताया कि किस तरह से बोस भारत से प्यार करते थे।
इस कार्यक्रम में बीकानेर के सभी सदस्यों ने डा सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में भाग लिया। बीकानेर के अलावा कलकत्ता, दिल्ली, अहमदाबाद व बेंगलुरु से आए कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।