वित्त मंत्रालय ने पेटीएम पे लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
पेटीएम ने अपनी पेमेंट बैंक यूनिट के साथ कई इंटर-कंपनी समझौतों को खत्म करने का फैसला किया है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन- 97 कम्युनिकेशन के अनुसार पेटीएम पेमेंट बैंक के लिए काम करने वाले इस पर सहमत है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक का ऑपरेशन बंद करने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया है। वहीं पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर वित्त मंत्रालय की वित्तीय खुफिया इकाई ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए 5.49 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।