![](https://rudranewsexpress.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-03-at-3.25.28-PM-1024x760.jpeg)
PBM Bikaner : डॉक्टर से दुर्व्यवहार के आरोप में दो घंटे काम बंद
RNE Bikaner.
राजस्थान में एक डॉक्टर से दुर्व्यवहार के आरोप में प्रदेशभर के चिकित्सक आक्रोशित हैं। घटना के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कार्यबहिष्कार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीकानेर में भी सेवारत चिकित्सकों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। जिलेभर में हुए कार्यबहिष्कार में पीबीएम हॉस्पिटल के सेवारत चिकित्सक भी शामिल रहे।
सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र चौधरी और महासचिव डॉ . सी. एस. मोदी ने कहा, उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा।
मामला यह है :
दरअसल बाड़मेर के सेड़वा क्षेत्र के उपखंड अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेडवा (बाड़मेर) में कार्यरत चिकित्सक डॉ रामस्वरूप रावत को ड्यूटी करते हुए बेवजह धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (ARISDA) नेताओं का आरोप है कि डॉक्टर के कार्य में बाधा डालते हुए उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। घटना के विरोध मेंज्ञापन में कहा गया है कि इससे राज्य के सभी चिकित्सक आहत और आक्रोशित हैं। दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की माँग को लेकर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की कोर कमेटी के निर्णयनुसार राज्य के सभी चिकित्सकों द्वारा 3 फरवरी 2025 को समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक 2 घंटे का पेन डाउन रखा गया है।