Skip to main content

PBM : गोदारा की याद में परिजनों ने हॉस्पिटल के किचन में गीजर, घड़ी आदि दिये

RNE Bikaner

पीबीएम अस्पताल के रसोईघर में स्वर्गीय राजेंद्र गोदारा की याद में उनके बड़े भाई नरेंद्र गोदारा ने गीज़र, दीवार घड़ी और पायदान सहित अन्य सामग्री भेंट की। इस अवसर पर चिकित्सा नोडल अधिकारी डॉ. सरोज सौगात, नर्सिंग अधिकारी कलावती चावरिया और नर्सिंग अधिकारी लीलाधर ज्याणी भी उपस्थित रहे।नरेंद्र गोदारा ने बताया कि यह योगदान उनके दिवंगत भाई की स्मृति को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया है। अस्पताल प्रशासन और स्टाफ ने इस मानवीय पहल के लिए गोदारा परिवार का आभार व्यक्त किया।