BIKANER : सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की कार्रवाई, 51 ई-मित्र केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
 May 9, 2025, 18:20 IST
                                                    
                                                
                                            RNE, BIKANER . शहर के 26 ई-मित्र केंद्र संचालकों के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विभिन्न विभागों की योजनाओं के कार्यों के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने, नवीनतम रेट लिस्ट नहीं लगाने सहित विभिन्न शिकायतों की जांच के लिए प्रोग्रामर विक्रम स्वरूप जाखड़, सहायक प्रोग्रामर मोहम्मद सलीम, भवंरलाल व्यास, जयप्रकाश राणा एवं श्री दीनदयाल मेघवाल ने शहर के 51 ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 26 ई-मित्र केन्द्रों पर पेनल्टी लगाई गई। 
 इनमें एक ई- मित्र बालाजी ई-मित्र केन्द्र, पवनपुरी को 7 दिवस के लिए अस्थाई रूप से बंद किया। इसी प्रकार 26 ई-मित्र केंद्रों के विरुद्ध कुल 12 हजार 900 रूपये की पेनेल्टी लगाई गई। इसी प्रकार ई-मित्र केंद्रों को को-ब्रांडेड बैनर एवं रेटलिस्ट लगाने, ई-मित्र धारकों को आई-कार्ड पहनने हेतु निर्देशित किया गया। 
 उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी योजना में आवेदक की सही सूचना पोर्टल पर फीड की जाए एवं उनके ही मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी ही फीड किये जाएं, जिससे आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। 
 
                                            
 उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी योजना में आवेदक की सही सूचना पोर्टल पर फीड की जाए एवं उनके ही मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी ही फीड किये जाएं, जिससे आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। 

                                                