Skip to main content

पंजाब से नहरों में आ रहे दूषित जल के खिलाफ लोगों में रोष, लुधियाना में रोष मार्च

 श्रीगंगानगर से पहुँचे हजारों लोग

RNE, SRIGANGANAGAR

लुधियाना में दूषित जल के खिलाफ बड़ी जनसभा एवं रोष मार्च का आयोजन शनिवार को किया गया। इस विशाल जनसभा में मालवा पंजाब और राजस्थान के प्रभावित इलाके से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। दूषित जल असुरक्षित कल समिति के प्रवक्ता रमजान अली चोपदार ने बताया कि इस विशाल जनसभा में विभिन्न संगठनों के लोग एक होकर पंजाब सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है।

लुधियाना में विशाल सभा को सम्बोधित करते हुए रमजान अली चोपदार ने कहा कि पंजाब की अकर्मण्यता और तानाशाही से राजस्थान में बीमारियां घर कर चुकी है।

पिछले 5 साल से पीड़ित जिलों के लोग दूषित जल के खिलाफ आंदोलन कर रहे है लेकिन पंजाब सरकार के कानों पर जू तक नही रेंग रही है। बूढ़ा नाला में जो केमिकल और रसायन आ रहे है उससे मानव जाति को भारी नुकसान हो रहा है और पीड़ित जिलों में कैंसर जैसी गम्भीर बीमार फैल रही है।

शनिवार को लुधियाना में वेरका मिल्क प्लांट से शहीद करतार सिंह सराभा भाई बालाजी चौक तक 3 किलोमीटर लंबा रोष मार्च विभिन्न संगठनो ने एक होकर निकाला। सभा को महेश पेड़ीवाल, रमज़ान अली चोपदार,बलबीर सिंह राजेवाल, दर्शन सिंह, अमनदीप बैंस, मनजीत राय, राजू सचदेवा, सतपाल सिंह पन्नू,बलदेव सिंह जीरा सहित अनेक लोग सम्बोधित किया। 

राजस्थान से आज के रोष मार्च में जागरण राजस्थान से महेश पेड़ीवाल,रमजान अली चोपदार,श्याम धारिवाल,मनोहर पवार, राजू सचदेवा,निशांत पारिक,सोहन छिनवाल,योगेन्द्र शर्मा, उग्रसैन भूकर, पवन सुरलिया लविश गुप्ता, इंद्र बिश्नोई, निश्चय जनवेजा, सत्य घोड़ेला,लखविन्द्र सिंह,मंदर सिंह,प्रदीप चायल,ननी सिंह,अभिषेक नागर,प्रशांत नागर,विजय स्वामी,साजन कुमार धर्मवीर सिंह ने भाग लिया।