Movie prime

सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज

 
RNE, BIKANER . करणीसिंह स्टेडियम मे बच्चो को कबडडी की प्रैक्टिस करवा रहे कोच के साथ मारपीट कर सोने की चेन तोड़ने का मामला सामने आया है। सदर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिशपाल जाट पुत्र ओमप्रकाश भुवाल निवासी वार्ड न. 10 सुरनाणा, लुणकरणसर की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया है कि 7 अप्रैल को सुबह क़रीब दस बजे वह करणीसिंह स्टेडियम में बच्चों को प्रैक्टिस करवा रहा था। सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज इस दौरान उन्होंने देखा कि वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे । उन्हे रोका की यहा शराब का सेवन मत करो यहा कांच की बोतल मत फोडो तब तैश में आए 20-25 लोगों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया व गले मे पहनी हुई सोने की चैन छिन ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज