Skip to main content

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग को दिए निर्देश

RNE,STATE BUREAU .

राजस्थान के क़रीब 37 हज़ार अधिशेष शिक्षकों को स्थायी पोस्टिंग इसी महीने मिल जायेगी। इस संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं। नवंबर 2022 से अधिशेष चल रहे 37 हज़ार शिक्षकों को स्थायी पोस्टिंग देने का काम शुरू हो गया है।

स्कूल क्रमोन्नत होने से उत्पन हुई विसंगति

राजस्थान में सामान्य स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रूपांतरित करने और माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने से ये विसंगति पैदा हो गई थीं। प्रदेश में क़रीब डेढ़ साल से तकरीबन 37 हजार शिक्षक अधिशेष हो गए । फिलहाल ये शिक्षक शिक्षा विभाग के कार्यालयों और कार्य व्यवस्था के नाम पर इधर-उधर स्कूलों में लगे हैं।

इनका नियमित वेतन भी उठ रहा है, लेकिन स्थायी पदस्थापन नहीं मिलने से ये शिक्षक परेशान हैं। लेकिन अब शिक्षा विभाग इन शिक्षकों की स्थायी पोस्टिंग देने की तैयारी कर रहा है। शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में विभाग को निर्देश दिए हैं। नवंबर 2022 से ऐसे शिक्षक अधिशेष चल रहे हैं। डेढ़ वर्ष से अधिशेष होने से पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है।