राज्यपाल ने जारी की मंजूरी, 7 पीएचईडी अधिकारियों पर भी मामला
RNE ,NETWORK
जल जीवन मिशन ( जेजेएम ) में तत्कालीन सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एसीबी ने कुछ माह पहले दर्ज प्राथमिकी जांच रिपोर्ट में तत्कालीन पीएचईडी मंत्री महेश जोशी, एसीएस सुबोध अग्रवाल व विभाग के कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई है।
इस आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर की अनुमति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। उस समय के मंत्री महेश जोशी के खिलाफ राज्यपाल ने अनुमति जारी कर दी है। वहीं पीएचईडी के 7 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर की अनुमति देते हुए फाइल सरकार को भेज दी है।
एसीएस सुबोध अग्रवाल व कुछ अन्य अधिकारियों का मामला कार्मिक विभाग और पीएचईडी के पास लंबित है। एसीबी ने जल जीवन मिशन में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर एक प्राथमिकी जांच रिपोर्ट दर्ज की थी।