डीपफेक वीडियो छवि खराब करने का काम कर रहे, लोकसभा चुनाव के दौरान इन पर रोक की मांग
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
चुनाव प्रचार के दौरान लगातार डीपफेक वीडियो का शोर मच रहा है। हर बड़े नेता को इस बात की शिकायत है कि डीपफेक वीडियो से उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है और उसका बुरा असर पड़ रहा है। डीपफेक वीडियो के शिकार भाजपा व कांग्रेस के बड़े नेता भी हो रहे हैं। लोगों को भी ऐसे वीडियो से अब एतराज होने लग गया है क्योंकि ये छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। डीपफेक वीडियो का मामला अब तो न्यायालय तक पहुंच गया है।
लोकसभा चुनाव के दौरान डीपफेक वीडियो पर अंकुश के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग हुई है। इस आशय की एक जनहित याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई है। इस याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा।