Skip to main content

वीवीपेट गिनती की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग पर सवाल, INDIA गठबंधन ने जांच की मांग की

RNE Network

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन संतुष्ट नहीं है। चुनाव आयोग में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद अब इंडिया गठबंधन के दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय किया है।

इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की जांच को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा। वहीं महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि 23 नवम्बर को सभी 288 सीटों में वीवीपेट पर्चियों की गिनती की गई और कुल 1445 वीवीपेट पर्चियां गिनी गई। इस प्रक्रिया के दौरान सभी पर्चियां ईवीएम से मेल खाती पाई गई।