Skip to main content

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन : चुनावो मे लगी गाड़ियों को भी नहीं मिलेगा तेल –

RNE, STATE BUREAU .

राजस्थान के 10 जिलों में कल पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने चुनावो मे लगी गाड़ियों को भी तेल नहीं देने की घोषणा की है। इस दौरान पंप संचालकों ने जिला या पुलिस प्रशासन को उधार में पेट्रोलियम उत्पाद आपूर्ति नहीं करने की भी बात कही है।पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव कार्तिकेय श्रोतिय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के 90 दिन गुजर जाने के बाद भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं हुआ है।

इस कारण हमारे साथी डीलर एवं राजस्थान की आम जनता इस वादा खिलाफी के विरोध में 10 मार्च 2024 से विरोध स्वरूप पेट्रोल पंप बंद रहेगी। जयपुर ,बीका नेर,गंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, चूरू, जालौर, बाड़मे लेख जैसलमेर, धौलपुर, करौली, दौसा, सीकर एवं झुंझुनूं जिले में इसका असर देखने को मिलेगा।

11 मार्च 2024 को पंपों के संचालकों के द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस को न तो किसी प्रकार का उधार दिया जाएगा। न ही चुनाव में लगे वाहनों में उधार में पेट्रोलि उत्पाद की आपूर्ति की जाएगी। पंपों पर बोर्ड लगाकर वादा के विरोध भी किया जाएगा।