Skip to main content

महाकुंभ में जेबतराशों की चांदी, एक के पास से 90 मोबाइल मिले, खुलासा तब हुआ जब जीआरपी ने एक शातिर चोर को पकड़ा

RNE Network

प्रयागराज व वाराणसी में महाकुंभ के दौरान जहां मेहनतकश लोग रोजगार से करोड़ों की कमाई कर रहे थे, वहीं चोरों व उठाईगीरों ने भी इस भीड़ का फायदा उठाया।इसका खुलासा तब हुआ जब वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक शातिर चोर को महंगे एंड्रॉयड फोन के साथ धर दबोचा। इन चोरी के फोन की कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है।रेलवे स्टेशन पर बिहार के महराजगंज का निवासी रवि कुमार उर्फ गोलू चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। संदिग्ध हालत में पकड़े गए इस युवक के पास से महिला बैग और पीटू बैग में छिपाए 90 महंगे मोबाइल और 1950 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में उसने कबूल किया कि ये फोन प्रयागराज और वाराणसी से चुराए गये थे।