Movie prime

पहले कई बार बाबा के इस्तीफे पर बोले थे पायलट, अब किया किरोड़ी बाबा ने पलटवार

 
RNE Network राजनीति में बयानों से तंज का सिलसिला चुनाव के समय कुछ अधिक ही हो जाता है। भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने जब इस्तीफा दिया तो उन पर जमकर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा व सचिन पायलट ने तंज के बयान दिए। अब किरोड़ी बाबा ने पलटवार कर पहले पायलट पर तंज किया है। पायलट अभी तक दौसा व देवली उणियारा में प्रचार के लिए नहीं आये हैं। पहले कई बार बाबा के इस्तीफे पर बोले थे पायलट, अब किया किरोड़ी बाबा ने पलटवारकल दौसा में गुर्जर समाज का स्नेह मिलन समारोह था। उसमें बोलते हुए किरोड़ी बाबा ने कहा कि सचिन पायलट दौसा में मजबूरी में प्रचार करने आयेंगे, क्योंकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत आ चुके हैं। पायलट नहीं आये तो गहलोत दिल्ली में शिकायत करेंगे। पहले कई बार बाबा के इस्तीफे पर बोले थे पायलट, अब किया किरोड़ी बाबा ने पलटवारबाबा बोले, इसलिए समाज के लोग पायलट की बात सुनना, लेकिन एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देना। बाबा ने कहा कि यदि आपने दौसा सीट भाजपा को जितवा दी तो दो मंत्रियों का प्रमोशन होगा। मंच पर बैठे राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जायेगा और मेरा भी प्रमोशन होगा। पहले कई बार बाबा के इस्तीफे पर बोले थे पायलट, अब किया किरोड़ी बाबा ने पलटवार पहले कई बार बाबा के इस्तीफे पर बोले थे पायलट, अब किया किरोड़ी बाबा ने पलटवार पहले कई बार बाबा के इस्तीफे पर बोले थे पायलट, अब किया किरोड़ी बाबा ने पलटवार पहले कई बार बाबा के इस्तीफे पर बोले थे पायलट, अब किया किरोड़ी बाबा ने पलटवार पहले कई बार बाबा के इस्तीफे पर बोले थे पायलट, अब किया किरोड़ी बाबा ने पलटवार पहले कई बार बाबा के इस्तीफे पर बोले थे पायलट, अब किया किरोड़ी बाबा ने पलटवार