Skip to main content

निदेशक आशीष मोदी का आदेश : जिसने पहले स्ज्वाइन कर लिया, उन पर लागू नहीं होंगे आदेश

RNE, BIKANER .

राजस्थान शिक्षा विभाग में पदोन्नति पाकर अतिरक्त प्रशासनिक अधिकारी बने 148 अधिकारियों के नियुक्ति आदेश में संशोधन किया है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने गुरूवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इनमे से ज्यादातर वे अधिकारी हैं जिन्होंने पिछली बार नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद भी ज्वाइन नहीं किया। इसके बावजूद अब जिनके आदेश जारी हुए हैं उनमें से किसी ने पहले ज्वाइन कर लिया है तो उस पर नया संशोधित आदेश लागू नहीं होगा।

निदेशक आशीष मोदी ने आदेश में कहा है कि जिन नगरीय निकायों और पंचायत राज क्षेत्रों में उप चुनाव के कारण आचार संहिता लगी है वहां नियुक्ति के आदेश अभी प्रभावी नहीं होगे। इन स्थानों पर आचार संहिता समाप्त होने के बाद चार जुलाई को ज्वाइन कर सकेंगे।

 

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में 12 मार्च, 14 मार्च, 15 मार्च और 07 जून को पदोन्निति के साथ नियुक्ति के आदेश जारी किये गए थे। उन्हीं में से संशोधन करते हुए ये नये आदेश जारी किये गए हैं।

जानिये नये संशोधित आदेश में किसे, कहां दी गई है नियुक्ति :