धन्वन्तरी आरोग्य उद्यान में पौधारोपण और ओपन जिम का उद्घाटन, दो सौ से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य शिविर में परामर्श और उपचार
May 10, 2025, 17:07 IST
- स्वास्थ्य संकुल परिवार एवं एनएमओ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर प्रेरणादायी कार्य-विधायक सुश्री सिद्धी कुमारी
- धन्वन्तरी आरोग्य उद्यान में पौधारोपण, ओपन जिम का किया शुभारंभ
इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य जांच के साथ दवा और परामर्श के कार्य को प्रेरणादायी बताया। इस मौके पर विधायक सुश्री सिद्धी कुमारी ने संपूर्ण चिकित्सा संकुल का अवलोकन कर वहां पर संचालित हो रही होम्योपैथी, आयुर्वेदिक और एलोपैथिक चिकित्सा के साथ योग और व्यायाम के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि एक साथ इस प्रकार की सभी आरोग्य सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होना वाकई सेवा भावना की मिशाल पेश करती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संकुल में शीघ्र ही यूनानी चिकित्सा भी शुरु करवा दी जाएगी।
शिविर की जानकारी देते हुए प्रबंधक राजीव शर्मा ने बताया कि परदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति एवं लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह शिविर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चला। जिसमें चिकित्सकों की दक्ष टीम में शामिल जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ने करीब दो सौ महिलाओं, पुरुष एवं बच्चों की जांच कर उन्हें परामर्श के साथ दवा दी गई। प्रबंधक राजीश शर्मा ने बताया कि शिविर में डॉ. रुद्र उपाध्याय, डॉ. मुकेश जनागल सहित चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं दी। इस अवसर पर डॉ.बिजेन्द्र बिनावरा, डॉ अशोक सुथार, डॉ इन्द्रा भादू, दिनेश वत्स, कैलाश पूनिया, जगदीश मीणा, श्यामसुंदर शर्मा, तिलकराज झांब, प्रदीपकुमार भारद्वाज, चन्द्रप्रकाश नैय्यर, पर्वत सिंह पडि़हार, दिनेश वत्स, राकेश बत्रा,दीपक शर्मा, योगेश भार्गव,प्रमोद शर्मा,भानु वत्स,सत्यनारायण सोनी मोमासर वाले आदि गणमान्यजन मौजूद थे।

