कल की बारिश से सुबह का मौसम सुहावना, आज भी बादल देंगे गर्मी से राहत
आरएनई, बीकानेर
तेज गर्मी के बाद कल हुई बारिश ने बीकानेर के मौसम को पूरी तरह सुहावना बना दिया। दोपहर बाद शुरू हुई बारिश ने शाम तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिससे ठंडी हवा चलने लगी और उमस भाग गई। लोग देर रात तक खुले में बैठकर ठंडी हवा का आनंद ले रहे थे।
सुबह हल्के बादल आकाश में छाये थे और मंद मंद ठंडी हवा चल रही थी। मॉर्निंग वॉक करने वालों को भी काफी दिनों बाद राहत मिली थी। इसी कारण घूमने वालों की संख्या आज अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा थी। सुबह भी लोग घरों के बाहर कुर्सियों पर, चौकी पर बैठकर मौसम का आनंद ले रहे थे
कल बारिश के बाद बीकानेर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर आ गया। न्यूनतम तापमान हालांकि 31 डिग्री था मगर बारिश के बाद उसका अहसास कम था। मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में हल्के बादलों का आना जाना लगा रहेगा और धूप भी निकलेगी।